न कांग्रेस जीती और न बीजेपी हारी- पूनियां

0
- Advertisement -

जयपुर। पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव परिणाम से खुश फहमी में कांग्रेस नेताओं को आत्म मंथन की जरुरत है। ये कहना है भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का । पूनियां ने एक बयान जारी कर कहा कि पंचायत समिति के 1564 में 670 पर कांग्रेस और 591 पर बीजेपी और अन्य पर सीटों पर निर्दलीय और आरएलपी और बसपा ने जीत दर्ज की है। जिससे साफ है कि ये जनाधार कांग्रेस सरकार के खिलाफ गया है। इसी तरह से जिला परिषद की 200 सीटों में से 99 सीटों पर बीजेपी और 90 सीटों पर बीजेपी की जीत हुई है। अऩ्य सीटों पर निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है। जिससे साफ है कि कांग्रेस के खिलाफ लोगों का रुझान देखा जा सकता है। न कांग्रेस जीती है न बीजेपी हारी है। बीजेपी ने इस विकट परिस्थितियों में बीजेपी कार्यकर्ताओँ की मेहनत का परिणाम पार्टी को उत्साहित करने वाला है। इन चुनावों में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के दावों की जरुर पोल खुली। जो सभी 6 की 6 जिला प्रमुख सीटों पर जीत का दावा कर रहे थे। प्रधान चुनावों में भी कांग्रेस को मात ही मिली है। ऐसे में कांग्रेस का ये दावा करना और जश्न मनाना कि पंचायत समिति और जिला परिषद चुनावों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। इन परिणामों से कांग्रेस सबक लेकर जश्न मना रही है तो इससे ज्यादा गलत फहमी नहीं हो सकती।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here