- Advertisement -
निदेशक बी आर टोडावत ने किया सम्मान
किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। नामी शिक्षण संस्थान निसा फाउंडेशन के निदेशक बी. आर. टोडावत ने नवनियुक्त भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला देहात जयपुर दक्षिण के संयोजक राजेश कुमावत बागावास का संस्थान परिसर में साफा बंधवाकर एवं फूलों की माला पहनाकर सम्मान किया।
संस्था निदेशक बी.आर.टोडावत ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने निर्धारित कार्य को पूरा करने में जी-तोड़ मेहनत करनी चाहिए। इस दौरान मुकेश टोडावत, बासडी खुर्द सरपंच बाबूलाल यादव, जगन्नाथ यादव, रामनिवास यादव, नोपाराम जाट, जगदीश दादरवाल, अनिल कुमावत सहित कई लोग मौजूद रहे।
- Advertisement -