Home latest नसीराबाद के एकमात्र पेट्रोल पंप को रक्षा संपदा जोधपुर ने किया ...

नसीराबाद के एकमात्र पेट्रोल पंप को रक्षा संपदा जोधपुर ने किया सीज

0

नसीराबाद/अजमेर। (जितेंद्र बालोत संवाददाता) खबर अजमेर जिले के नसीराबाद से जहां नसीराबाद शहर का एकमात्र भारत पेट्रोलियम का सिटी पेट्रोल पंप को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के आदेशों पर रक्षा संपदा अधिकारी जोधपुर में सीज कर दिया। जानकारी के अनुसार सन 1960 से रक्षा संपदा भूमि पर भारत पैट्रोलियम का पंप स्थापित हुआ था जो कि लीज पर था। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय आदेशों पर रक्षा संपदा अधिकारी जोधपुर ने मार्च 2022 में सिटी पेट्रोल पंप को खाली करने व बकाया लीज अमाउंट जमा करने का नोटिस दिया था। भारत पेट्रोलियम के द्वारा 2022 से रक्षा संपदा अधिकारी के समक्ष अपना पक्ष रखा था। जिस पर सुनवाई जा रही थी। 10 जुलाई को रक्षा संपदा के द्वारा पेट्रोल पंप को खाली कर कब्जा सोपने का बीपीसीएल को नोटिस दिया गया था।तत्पश्चात बीपीसीएल के द्वारा न्यायालय की शरण ली गई किंतु न्यायालय से राहत नहीं मिलने पर रक्षा संपदा अधिकारी जोधपुर के द्वारा 6 अगस्त को सीज की कार्रवाई के आदेश निकाल दिए गए। जिसके तहत मंगलवार को रक्षा संपदा जोधपुर के द्वारा पेट्रोल पंप सीज कर दिया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version