बारां। (नवल गोड संवाददाता)
बारां जिले व हाड़ौती की शान बारां का प्रसिद्ध ङोल मेले का इस बार ओर अधिक भव्यता से का आयोजन किया जाएगा
डोल मेला अध्यक्ष नगर परिषद के वरिष्ठ वार्ड पार्षद योगेंद्र मेहता को बनाया सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया है इसकी घोषणा आज सभापति ओर आयुक्त सौरभ जिंदल ने की । योगेंद्र मेहता पूरे मेले की कमान संभालेंगे और सभी पार्षदों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर मेरे को भव्य और बेहतरीन बनाने की कोशिश करेंगे योगेंद्र मेहता को मेला कमेटी का अध्यक्ष बनने क के साथ ही लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं विध