लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जैसलमेर । महेंद्र सिंह संवादाता मे आज दंतौर विकास सर्वाजनिक पुण्यार्थ ट्रस्ट के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस 2024 के अनुसरण में “विकसित भारत का मंत्र भारत हो नशे से स्वतंत्र ” के तहत नशा मुक्त जैसलमेर शपथ ग्रहण एंव विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन नशा मुक्ति केंद्र एंव राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोरो की ढाणी जैसलमेर में किया गया l
इस अवसर पर दंतौर विकास सार्वजनिक पुण्यार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष पूनमचंद बिश्नोई द्वारा नशे के कारण, नशे पर निर्भरता और इससे होने वाले विभिन्न प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसी के साथ नशा ना खुद करने और नाही किसी को नशा नहीं करने के लिये प्रेरित करने की शपथ दिलवाई गई।
परियोजना निदेशक पवन सिंह , परामर्श दाता निम्बू सिंह ने नशे से जीवन में होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संदीप कुमार ,कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल सिंवर , भीमसिंह, चुनीलाल पंवार, संतोष जी, रजु सीड़ाना, सीमा माधव, रेणु यादव, पूजा टेलर, सलमा बानो आदि उपस्थित रहे ।