चित्तौड़गढ़। रावतभाटा क्षेत्र में डॉन देवा गुर्जर का हत्याकांड में एसओजी और एटीएस ,पुलिस ने अब तक इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार इन आरोपियों में मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर भी शामिल है। देवा गुर्जर की हत्या के बाद फरार हुए आरोपियों की तलाश में टीमों का गठन किया गया। जिन्हें चेचट के जंगलों में सर्च ऑपरेशन कर आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। कोटा से गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों को चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा लाया गया। इस मामले में गिरफ्तार एक आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से से 13 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। इस मामले की जांच की जा रही है । एसओजी और एटीएस द्वारा इसकी जांच की जा रही है। रावतभाटा में देवा गुर्जर हत्याकांड की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम यानी एसआईटी का गठन किया गया है । वहीं उदयपुर संभाग के आईजी हिंगलाज दान चारण ने रावतभाटा पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली। गुर्जर के खिलाफ करीब 15 मामले दर्ज हैं । जो अलग-अलग थानों में दर्ज है। इनमें मारपीट, हत्या , हत्या का प्रयास, लूटपाट, बलवा करने के मामले है। हत्या के मामले में दोनों का ही सियासत का कनेक्शन भी संभव है। इसीलिए सरकार ने पूरे मामले की जांंच एसआईटी को सौंपी गई है।