जयपुर। भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर पर आज जयपुर संभाग स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें संभाग मीडिया पदाधिकारी, जिला एंव विधानसभा मीडिया संयोजक और सह-संयोजक मौजूद रहे। कार्यशाला को मथुरा विधायक एंव पूर्व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्रीकांत शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज, जयपुर संभाग मीडिया संयोजक गुंजन वशिष्ठ, सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक हीरेन्द्र कौशिक ने संबोधित किया। कार्यशाला में प्रदेश मीडिया कार्यालय प्रभारी चंपालाल रामावत, प्रदेश सोशल मीडिया सह-संयोजक अजय विजयवर्गीय, जयपुर संभाग सह-संयोजक प्रमेंद्र शर्मा, प्रकाश दाधीच, जयपुर संभाग मीडिया समन्वयक डॉ. मनीषा सिंह, सह-समन्वयक निधि शर्मा और कपिल गुरदासवानी उपस्थित रहे। इस दौरान 6 सत्रों में विभिन्न विषयों को लेकर सभी वक्ताओं ने अपना संबोधन दिया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मथुरा विधायक एंव पूर्व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के शासनकाल में दुष्कर्म, महिला उत्पीड़न, दलित उत्पीड़न और जंगलराज से प्रदेश की जनता पूरी तरह त्रस्त है। प्रदेश के 70 लाख युवाओं के भविष्य के साथ कांग्रेस सरकार ने खिलवाड़ की है, और आज प्रदेश में जमीन नीलामी के चलते किसानों की आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं। कांग्रेस सरकार पूरी तरह बैकफुट पर है। कांग्रेस है समस्या, भाजपा है समाधान ,कमल का फूल है, हर चीज की गारंटी। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में वो ऐतिहासिक काम करके दिखाया है जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी, आज हर घर में नल से जल पहुंचाने का काम करके दिखाया है। आयुष्मान भारत, राशन कार्ड, पीएम आवास योजना, विष्वकर्मा योजना, उज्जवला योजना, शौचालय निर्माण, किसान सम्मान निधि और कितनी ही ऐसी योेजनाएं हैं जिसके माध्यम से आम आदमी का जीवन सरल बनाया है।
कार्यशाला के दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी ,प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कि आज के समय में मीडिया की उपयोगिता एक महत्वपूर्ण विषय है। मौजूदा दौर में हमें पल-पल घटने वाली सभी घटनाओं की जानकारी मीडिया के माध्यम से ही प्राप्त होती है। किसी भी समाज में जब नागरिक जिम्मेदार होगा तभी वहां का मीडिया जनहित में नवाचार करेगा।
प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ ने कार्यशाला के दौरान प्रेस विज्ञप्ति और मीडिया के करणीय कार्यों पर मीडिया पदाधिकारियों को संबोधित किया। इस दौरान मुख्य रूप से मीडिया संवाद को सरल बनाने और स्थानीय मुद्दों की जानकारी पर भी संबोधित किया।
सोशल मीडिया संयोजक हीरेन्द्र कौशिक ,जयपुर संभाग मीडिया संयोजक गुंजन वषिष्ठ ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा चुनाव में मीडिया के माध्यम से प्रचार की धार तेज करेगी।