सिरोही । (तुषार पुरोहित वरिष्ठ संवाददाता) जिले के रेवदर क्षेत्र में लग्जरी कार में सवार चोर एक घर से नकदी लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े घर में चोरी की वारदात को दियाअंजाम देकर
फरार होने के बाद ग्रामीणों और पुलिस ने कार का पीछा कर सवार एक आरोपी युवक को जंगल से गिरफ्तार कर लिया ।अन्य आरोपी भागने में कामयाब रहे । पुलिस ने बताया कि, दादरला निवासी शंकरलाल कोली के घर चोरी की वारदात हुई थी ,जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कराई।
पुलिस के लगातार पीछा करने के बाद गाड़ी छोड़ फ़रार हुए चोर, पुलिस ने गाड़ी को किया ज़ब्त, जंगल में पहाड़ों की ओर फरार हुए चोर को सीओ रूपसिंह इन्दा के नेतृत्व में रोहुआ गांव की पहाड़ियों को घेरा डालने के बाद एक आरोपी को पकड़ने में कामयाबी मिली। , अन्य आरोपियों को पकड़ने को लेकर किया जा रहा है प्रयास।