Home rajasthan दलित छात्रा की घर में घुसकर हत्या

दलित छात्रा की घर में घुसकर हत्या

0

बूंदी । जिले में दरिद्रम की कई छात्र की घर में घुसकर बार-बार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है घटना की जानकारी अमेरिका के परिजनों को सुबह उसे समय लगा जब भी उसे कॉलेज जाने के लिए जागने के लिए कमरे में गए । परिजनों ने देखा कि कॉलेज छात्रा की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या बड़ी अमानवीय तरीके से की गई । इस घटना की दलित समाज के कई संगठनों में निंदा की है और राजस्थान सरकार से विविधता के परिजनों को उचित मुआवजा देने और हथियारों को जल्दी रफ्तार करने की मांग की है । के नेताओं का कहना है कि मौजूदा सरकार में एक डिप्टी सीएम एक कैबिनेट मंत्री और एक राज्य मंत्री दलित वर्ग से हैं । ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर सभी को पीड़ित परिवार की मदद के लिए प्रयास करना चाहिए। प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देख रहे हैं हालांकि पुलिस ने हत्या के तीन आरोग्य को रिटर्न कर लिया है और जल्दी ही मामले का खुलासा करेंगे।

पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है उसे दिनों से पूछ कर रही है मामला प्रेम प्रसंग का है जहां कविता ने शादी करने की राखी जिसके चलते पुलिस आरोपियों स से पूछताछ कर रही है

मृतका की पहचान अनु लेकर पुत्री प्रेमचंद रेगर के रूप में हुई है जो फर्स्ट ईयर की छात्रा थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version