
डीएसपी मिनाक्षी, एएसआई सुमेर मीणा पहुंचे घटना स्थल पर
महिला की हालत गंभीर होने के कारण महिला को किया हायर सेंटर रेफर
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
तारानगर। बुधराम वर्मा गुरुवार देर शाम तारानगर के जोतराम मंदिर में धोक लगाने आ रहे हरियाणा के एक परिवार की पर इको कार जिगसाना ताल ईंट भट्टा के पास ज पलटी खा गई जिससे तीन की मौत हो गई और से पांच लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को की गाड़ी के नीचे दो व्यक्ति दबे मिले जिन्हें बाहर निकाला एवं उप जिला अस्पताल भेजा, अन्य घायलों को क्षेत्र के ही निजी अस्पताल संजीवनी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
डीएसपी मिनाक्षी ने बताया कि कार में कुल 7 व्यक्ति तथा एक छोटा बच्चा सवार थे। जिनमें सत्यवान 62 पुत्र चेतराम, नवीन 50 साल पुत्र मेहर सिंह, प्रियांस 2 साल 6 माह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। गंभीर घायल ईशवन्ती की हालत गंभीर होने के कारण हायर सेन्टर रैफर किया गया है। घायल सागर, पुजा, हैपी, आशिष आदि का संजीवनी अस्पताल में इलाज जारी है।
बाइट :- डॉ. देवीलाल जोशी तारानगर