Home rajasthan छोटे भाई और भतीजे ने भाड़े के बदमाशों के साथ मिलकर...

छोटे भाई और भतीजे ने भाड़े के बदमाशों के साथ मिलकर की भाई की हत्या, तीनों गिरफ्तार

0

संपत्ति हड़पने के लिए भाड़े के हत्यारों से कराया मर्डर

दो माह पूर्व भी एक्सीडेंट कर किया था मारने का प्रयास

दूध लेने गया था व्यापारी मिर्च फैंककर धारदार हथियार से गोदकर की हत्या

पुलिस ने 24 घंटे में किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

धौलपुर।  (मुनेश धाकरे) धौलपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके में बुधवार सुबह घर से दूध लेने गए शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी की हत्या का मामले का खुलासा किया है। व्यापारी की हत्या उसी के सगे भाई और भतीजे ने हायर किये गए दो लोगों के द्वारा सम्पति विवाद को लेकर कराई थी। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए मृतक के सगे भाई एवं भतीजे और एक अन्य हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। व्यापारी के भाई ने दो माह पूर्व भी एक्सीडेंट के जरिये ह्त्या की साजिश रची थी,लेकिन एक्सीडेंट में व्यापारी बच गया था.पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई हैं।
      पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि पुराना शहर के रहने वाले प्रतिष्ठित व्यापारी 55 वर्षीय अनिल गुप्ता पुत्र शिवनारायण गुप्ता 11 अगस्त की सुबह चार बजे शहर के शेरगढ़ किले के पास दूध लेने गया था। लेकिन तक घंटे तक व्यापारी दूध लेकर वापस घर नहीं लौटा तो पत्नी को चिंता हुई। पत्नी ने दूधिया को फोन लगाकर जानकारी ली,तो दूधिया ने बताया कि आज अनिल गुप्ता दूध लेने नहीं आए। जिससे पत्नी की चिंता और बढ़ गई। मृतक का भाई सुनील गुप्ता और अन्य परिजन चम्बल नदी के पास स्थित शेरगढ़ के पास पहुंच गए। जहां जंगल में खून एवं मिर्ची पाउडर पड़ा हुआ मिला था। जिससे की पत्नी के होश उड़ गए। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों पर मामले को राजफाश करने के लिए जाल बिछाया और दो बजे के बाद पुलिस को मामले में अहम सुराग लग गए। पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए मृतक के भतीजे सत्येंद्र गुप्ता को राउंडअप कर लिया। सत्येंद्र गुप्ता से सख्ती से पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा हो गया। मृतक अनिल गुप्ता और उसके छोटे भाई सुनील गुप्ता में सम्पति बंटवारे को लेकर पुराना विवाद चला रहा था। सम्पति के बंटवारे को लेकर मई 2021 में भी फोर व्हीलर गाड़ी से अनिल गुप्ता को कुचल कर हत्या करने की साजिश रची थी। लेकिन तत्कालीन समय पर आरोपी कामयाब नहीं हो सके। मृतक अनिल गुप्ता के छोटे भाई सुनील गुप्ता और उसके पुत्र सत्येंद्र ने हत्या की रूपरेखा सुनियोजित तरीके से बना डाली। हत्या को अंजाम देने के लिए हसमुद्दीन और टुंडा को भी शामिल किया गया। एसपी ने बताया कि रोजाना की तरह अनिल गुप्ता बीते बुधवार सुबह घर से दूध लेने के लिए रवाना हुआ था। लेकिन आरोपी सत्येंद्र और हसमुद्दीन पहले से ही शेरगढ़ किले के पास पुलिया पर घात लगाए बैठे गए। व्यापारी अनिल गुप्ता जैसे ही पुलिया के पास पहुंचा तो आरोपियों ने मिर्ची पाउडर आंखों में डाल दिया। उसके बाद धारदार हथियार बल्लम से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। बुजुर्ग की हत्या करने के बाद आरोपी शव को ठिकाने लगाने बोरे में डालकर चंबल नदी ले गए। आरोपियों ने पुल के ऊपर से शव को चंबल नदी में फेंक दिया। एसपी ने बताया कि पुलिस ने गहन अनुसंधान कर 24 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है। पुलिस ने व्यापारी की हत्या के मुख्य आरोपी मृतक का सगा भाई सुनील गुप्ता,सत्येंद्र गुप्ता और हसमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस तीसरे फरार आरोपी टुंडा की तलाश में जुट गई हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version