Home politics होर्डिंग- पोस्टर से कोई नेता मुख्यमंत्री नहीं बनता – कटारिया

होर्डिंग- पोस्टर से कोई नेता मुख्यमंत्री नहीं बनता – कटारिया

0

जो जनता की सेवा करेगा वहीं दिलों पर राज करेगा

पोस्टर से नेता और मुख्यमंत्री बन जाएंगे यह गलतफहमी है
भाजपा में यह गलतफहमी किसी को नहीं पालना चाहिए

जयपुर। भाजपा खेमे में इन दिनों पोस्टर विवाद छाया हुआ है। तो वहीं इस पर अब पार्टी के भीतर बयानबाजी भी देखी जा रही है। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि, पोस्टर और होर्डिंग लगाने से कोई भी नेता मुख्यमंत्री नहीं बन जाता। पार्टी में इसकी गलतफहमी किसी को हो तो निकाल देना चाहिए। यही नहीं इससे आगे कटारिया ने कहा कि, दिलों पर राज करना जनता की सेवा पर निर्भर करता है, जो जितनी सेवा करेगा, उसकी फोटो भले ही नहीं छपी हो,, लेकिन वही दिलों पर राज करेगा। आपको बता दे कि राजस्थान बीजेपी में गुटबाजी हावी है । बीजेपी मुख्यालय पर लगाए गए होर्डिग्स और पोस्टरों से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की फोटो गायब होने को लेकर उनके समर्थकों ने पूर्व में भी सवालिया निशान उठाए थे। जिस पर पार्टी नेतृत्व कहना था कि ये राष्ट्रीय स्तर पर तय हुआ है। अब होर्डिंग्स , पोस्टर में प्रदेशाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, पीएम और राष्ट्रीय अध्यक्ष का ही फोटो लगाया जाएगा। इसके बाद से वसुंधरा राजे का फोटो होर्डिग्स और पोस्टरों से गायब हो गया। इस पर जब राजे से सवाल पूछा गया कि उनका फोटो पोस्टर से गायब है तो इस पर राजे ने कहा था कि उनका फोटो पोस्टर और होर्डिंग्स से गायब हो जनता के दिलों में है। जो जनता के दिलों में राज करता है। उसे पोस्टरों की क्या जरुरत है। इस बयान का पूर्व मंत्री और उपनेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने भी समर्थन किया था और कहा था कि वे जनता के दिलों पर राज करती है इसलिए दो बार प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी है। उनके बयान के कुछ देर बात ही नेता प्रतिपक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया का बयान आ गया। उन्होंने भी साफ कर दिया कि भले ही किसी का फोटो- पोस्टर – होर्डिंग्स में हो या नहीं हो जनता के दिल में हो तो वही जनता के दिलों पर राज करता है। ये सब जनता की सेवा पर निर्भर करता है। कटारिया के बयान से भी साफ हो गया कि वे राजे के बयान के समर्थक है । उनके बयान के कई मायने निकाले जा रहे है। लेकिन कटारिया इस बात को अच्छे से जानते है कि वसुंधरा राजे को राजस्थान में हासिय पर नहीं धकेला जा सकता है। राजस्थान में वसुंधरा राजे के बगैर बीजेपी को लाभ नहीं होने वाला। खैर फिलहाल तो कटारिया के बयान से बवाल मचना तय है।


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version