टोंक। कजोड़ गुर्जर में हत्या के गुत्थी का हंगामे के बीच तीसरे दिन हल निकला.. छोटू गुर्जर मौत मामले में मृतक के परिजनों और पुलिस में सहमति बन गई है.. तीन दिन से जारी बवाल अब खत्म हो गया। .. आज बड़ी संख्या में परिजनों के साथ गुर्जर समाज और प्रशासन के बीच वार्ता सफल रही.. पुलिस ने गुर्जर समाज के लोगों की सभी मांगों को मान लिया.. पुलिस ने बरौनी थाना इलाके में हुए घटनाक्रम का परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया.. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के साथ निवाई सीओ मृत्यंजय मिश्रा मामले की जांच करेंगे.. जांच होने तक बरौनी थानाधिकारी को हटा दिया है।
आपको बता दें कि सोमवार को हाइवे पर सोहेला के पास बाइक सवार छोटू गुर्जर की संदिग्ध अवस्था में शव मिला था। पुलिस पूरे मामले को एक्सीडेंट बता रही हैं वहीं मामले में परिजन हत्या बता रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस जांच में खुलासा हो सकेगा कि आखिरकार हत्या किसने क्यों की और हत्या नहीं है तो एक्सीडेंट कैसे हुआ।