Home latest छात्राओं ने विधानसभा में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग

छात्राओं ने विधानसभा में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग

0

जयपुर । राजस्थान विधानसभा में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर महारानी कॉलेज की छात्राओं ने संकल्प लिया है। पहली बार छात्रा गुंजन शर्मा के संयोजन में महारानी कॉलेज की छात्राओं ने प्रतिमा लगाने के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया । गुंजन शर्मा ने बताया कि देश में बाबा साहब के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। खास तौर पर महिलाओं को वर्तमान में जो भी अधिकार मिले हैं, उसके लिए बाबा साहब का जितना आभार व्यक्त किया जाए उतना कम है। इसीलिए हम सब छात्राए हस्ताक्षर अभियान चलाकर सरकार से विधानसभा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग कर रहे हैं। बाबा साहब को कुछ लोग दलित वर्ग का हितेषी ही बताते हैं। ये बात ठीक नहीं है । हकीकत में वे सच्चे महिला उद्धारक, दलित, गरीब, पिछड़े ,वंचित ,आदिवासी ,अल्पसंख्यक वर्ग के खेवनहार थे। महिलाओं को जितने भी अधिकार मिले है वे सब बाबा साहब के संविधान की बदौलत ही मिले हैं। संविधान में इन सभी वर्गों के लोगों को अधिकार मिले हैं, जिससे आज यह सभी वर्ग समानता के साथ जी रहे हैं और अपने कर्तव्य और अधिकारों का भी निर्वहन कर रहे हैं। इसलिये हम सब मिलकर इस आंदोलन को तेज करेंगे।

इन छात्राओं ने संभाली कमान

अधिकार मोर्चा की संयोजक गुंजन शर्मा के साथ प्रियंका गुर्जर, रोशनी बसवाल, कोमल मोहनपुरिया, अनन्या विजय, अर्चना मीणा, निशा मेहरा, निहारिका राठौड़, सानिया सैनी। जल्द ही छात्राओं का दल हस्ताक्षर अभियान के साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष से भी मिलेगा।

Previous articleशेन वार्न का निधन
Next articleरणथंभौर पार्क में बाघिन ने दिया शावक को जन्म
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version