सवाई माधोपुर। रणथंबोर नेशनल पार्क में बाघिन टी39 ने शावक को जन्म दिया। जिसे देखकर वन्य जीव और पर्यटक झूम उठे। दरअसल बाघिन टी 39 ने जब नवजात शावकके साथ जब जंगल में नजर आई तो पर्यटक उसे अपने कमरे में कैमरे में कैद करने से नहीं चुके। उन्होंने बाघिन और उसके बच्चे का नजारा सब कैमरे में कैद कर लिया। बच्चों को जन्म देने के बाद बाघिन ने अपने बच्चे को सुरक्षित स्थान पर ले जाती हुई नजर आई। सावक के जन्म के बाद डीएफओ महेंद्र शर्मा ने बताया कि बच्चे की सुरक्षा के लिए निर्देश दिए हैं। साथ ही बाघिन की निगरानी रखी जा रही है । बाघिन अपने मुंह में दबाकर बच्चों को ले जाती है नजर आ रही, जिसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे। बताया जा रहा कि कुछ दिन पूर्व भी बाघिन टी13 अपने शावकों को खंडार में लेकर विचरण करने गई थी। तभी वह ओझल हो गई जिसका पता आज तक नहीं चला है ऐसे में बाघिन टी 39 और उसके बच्चे की देखभाल की जाए जिससे आने वाले समय में एक नया मेहमान राज्य को मिल सके और बाघों की संख्या भी बढ़ सके।