Home rajasthan चुनावी रंजिश में हत्या, दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, गोली लगने...

चुनावी रंजिश में हत्या, दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, गोली लगने से युवक की मौत, 6 घायल

0

धौलपुर। जिले के सदर थाना इलाके के गांव सोने का गुर्जा में सरपंच चुनावी रंजिश को लेकर एक ही समाज के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। खूनी संघर्ष में दोनों तरफ से जमकर हुई लाठी भाटा जंग और फायरिंग में एक पक्ष के एक 28 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर आरोपी गांव में फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर घायलों को बाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन आधा दर्जन घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया।     घटना के चश्मदीद एवं घायल पंजाब सिंह गुर्जर पुत्र सुरेश गुर्जर निवासी सोने का गुर्जा ने बताया कि देशराज,बनवारी,रामलखन एवं कप्तान सिंह गुर्जर से पुरानी चुनावी रंजिश चली आ रही थी। पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्ष आमने सामने हो चुके हैं। पुराने झगड़े ने आज गुरुवार को फिर से नया रूप ले लिया। दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे एवं हथियारों से लैस होकर आमने-सामने हो गए। लाठी-भाटा जंग के बाद खूनी संघर्ष गोलीकांड में तब्दील हो गया। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में देशराज पक्ष के 28 वर्षीय ओमवीर पुत्र शहंशाह के गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि फायरिंग में पंजाब सिंह,जगवीर गुर्जर,रामोतार समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। उधर हमलावर फायरिंग करते हुए दहशत फैलाकर गांव से फरार हो गए। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर सभी घायलों को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन आधा दर्जन घायलों की गंभीर स्थिति होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के के लिए रैफर कर दिया हैं। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा दिया हैं। उधर हमलावर गांव को छोड़कर फरार हो चुके हैं। गांव में शान्ति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात हैं और हमलावरों की पुलिस तलाश कर रही हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version