Home rajasthan आरएएस प्री के 2 सितंबर तक भरे जा सकते है फार्म

आरएएस प्री के 2 सितंबर तक भरे जा सकते है फार्म

0

जयपुर। आरएएस-2021 के परीक्षा 27 व 28 अक्टूबर को होगी। आरपीएससी इसकी पहले ही तारीख तय कर दी। अभी फार्म भरे जा रहे है। इस बार 988 पदों पर भर्ती होनी है फार्म भरने की आखिरी तारीख 2 सितंबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त (RAS) प्रतियोगी परीक्षा 2021 (प्रारम्भिक) की एग्जाम डेट घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 27 व 28 अक्टूबर को होगी। आयोग ने इस सम्बन्ध में गुरुवार को आदेश जारी किए है। आयोग सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम दिनांक तक प्राप्त आवेदन-पत्रों की संख्या के आधार पर उक्त परीक्षा के दिवसों (एक अथवा एक से अधिक चरण) की संख्या का निर्धारण किया जाएगा। साथ ही उक्त परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम यथासमय जारी कर दिया जावेगा।

गौरतलब है कि परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 2 सितंबर है। कुल 988 पदों में 363 पद राज्य सेवा के और 625 पद अधीनस्थ सेवाओं के हैं। अब तक प्रदेश के 1 लाख 60 हजार से अधिक अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। आयोग द्वारा इस प्रारंभिक परीक्षा का पाठयक्रम वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है। दो दिन होगी परीक्षा आयोग द्वारा जारी परीक्षा तिथि से पता लग रहा है कि इस बार आरएएस प्रारंभिक परीक्षा दो दिन होगी। अब तक एक ही दिन आरएएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाता रहा है। आरएएस प्री 2018 का आयोजन आयोग ने 5 अगस्त 2018 को एक ही दिन किया था। इससे पूर्व भी आयोग ने आरएएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन एक ही दिन में किया था।

पदों का वर्गीकरण इस प्रकार है…

राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 76 पद
राजस्थान पुलिस सेवा के 77 पद
राजस्थान लेखा सेवा के 32 पद
राजस्थान सहकारी सेवा के 33 पद
राजस्थान नियोजन सेवा के 7 पद
राजस्थान कारागार सेवा के 9 पद
राजस्थान उद्योग सेवा के 4 पद
राजस्थान राज्य बीमा सेवा के 4 पद
राजस्थान वाणिज्यिक सेवा के 38 पद
राजस्थान खाद्य एवं नागरिक परिषद सेवा के 6 पद
राजस्थान पर्यटन सेवा के 4 पद
राजस्थान परिवहन सेवा के 7
ग्रामीण सेवा के 21 पद
राजस्थान राज्य बीमा सेवा के 3
राजस्थान बाल विकास सेवा के 8
राजस्थान श्रम कल्याण का 1 पद
राजस्थान कृषि विपणन अधिकारी के 37 पद
योग्यता -इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version