“
माण्डलगढ़। केसरी माल मेवाड़ा -पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धामनिया में शुक्रवार को प्रथम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया ।इस दिवस में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमे भारत ऑन द मून जो एनसीईआरटी के द्वारा ऑनलाइन मॉड्यूल जारी किया गया उसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर चंद्रयान-3 की सफलता के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इनमें आर्ट कनेक्ट ,क्विज ,पिक्चर बिल्डर, स्पेशल माड्यूल, ग्राफिक नोवल, पिक्चर पजल आदि ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा उन्हें भाग लेने के लिए प्रेरित किया ।साथ कक्षा 6 से 12 तक के विभिन्न विद्यार्थियों ने ऑफलाइन माड्यूल के तहत चंद्रयान -3 का मॉडल बनाया। विभिन्न चार्ट बनाए गए तथा ऑफलाइन क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।प्रभारी जगदीश मंत्री ने बताया कि मॉडल में प्रथम गार्गी पुरोहित और शिवानी हरिजन का रहा। पोस्टर में कक्षा 10 की छात्रा लक्षिता, दीया और कृष्णा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा दूसरे स्थान पर कक्षा 9 की छात्रा पायल और उसकी टीम रही।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय लक्ष्मी मीणा ने कहा कि भारत का अंतरिक्ष विज्ञान में जो उपलब्धियां प्राप्त की है वह प्रत्येक विद्यार्थी जान सके उसके लिए यह दिवस महत्वपूर्ण है,वही कहा कि चंद्र के स्पर्श से जीवन की अनुभूति,भारत की अंतरिक्ष गाथा है। पीएम श्री प्रभारी जगदीश चंद्र मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर छात्र-छात्राओं को चंद्रयान 3 की उपलब्धि के बारे में रूबरू कराया गया
इस अवसर पर संस्था प्रधान विजय लक्ष्मी मीणा, विद्यालय प्रभारी हीरालाल शर्मा ,पीएम श्री प्रभारी जगदीश चंद्र मंत्री,शाला दर्पण प्रभारी नाथू लाल सुथार,पप्पू कुमार मीणा,नन्द लाल प्रजापत, मनोज धाकड़ ,देवीलाल गुर्जर, प्रकाश चतुर्वेदी राजकुमार चौधरी आदि उपस्थित थे।