जयपुर। कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट को जयपुर के महेश नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। राजू ठेहट पर दर्जनों हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट मारपीट के मुकदमे दर्ज है। पुलिस राजू ठेहट से पूछताछ कर रही है । आखिरकार वह जयपुर में किस इरादे से था और अगला निशाना कौन था।
राजू ठेहट
वर्ष 1997 में बलवीर सिंह बानोड़ा और राजू ठेहट दोस्त हुआ करते थे। दोनों शराब के धंधे से जुड़े हुए थे, 2005 में हुई एक हत्या ने दोनों दोस्तों के बीच दीवार खिंच दी। शराब के ठेके पर बैठने वाले सेल्समैन विजयपाल की राजू ठेहट से किसी बात पर कहासुनी हो गई। पुलिस फाइल्स के मुताबिक विवाद इतना बढ़ा कि राजू ने अपने साथियों के साथ मिलकर विजयपाल की हत्या कर दी। विजयपाल रिश्ते में बलवीर का साला लगता था इसके बाद से ही दोनों में दुश्मनी हो गई और दोनों ने अपने-अपने अलग-अलग गैंग बना लिए।