गातोड़ धाम में हुआ इन्द्रहवन, जयकारों के साथ भक्तों ने दी आहुतियां

0
- Advertisement -

लोकटूडे न्यूज नेटवर्क

सलूंबर ,सेमारी । (बीएल जोशी)सेमारी नगर के प्रसिद्ध गातोड़जी धाम मंदिर परिसर में आज भाद्रपद माह की द्वादशी तिथि पर होने वाला यज्ञ अनुष्ठान बड़ी ही धूमधाम से सम्पन्न किया गया।
मंदिर पीठाधीश फलाहारी संत पन्नालालजी महाराज के सानिध्य में मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष की भांति भाद्रपद की बारस पर होने वाला इंद्र हवन बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालुओ की मौजूदगी में पंडित भूपेंद्र शर्मा तथा सहदेव जोशी के मंत्रोच्चार की ध्वनि में हवन यज्ञ में आहुतियां प्रदान की गई,साथ ही भक्त श्रद्धालुओ ने भगवान इंद्रदेव व श्री गातोड़ जी धाम के जयकारे लगाए।
यज्ञ अनुष्ठान में भक्तो ने पूर्णाहुति कर सुख समृद्धि की मंगल कामना की,इस दौरान मंदिर परिसर में महा प्रसादी का आयोजन हुआ,जिसमे आसपास तथा दूरदराज से सेकड़ो की संख्या भक्त अनुयायियों ने शिरकत की।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here