Home rajasthan गर्भवती महिलाओं, किशोरी, बालिकाओं , बच्चों एवं बुजुर्गों क्या खिलाए ?

गर्भवती महिलाओं, किशोरी, बालिकाओं , बच्चों एवं बुजुर्गों क्या खिलाए ?

0
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

शाहाबाद ,बारां । (आदर्श भार्गव) द हंगर प्रोजेक्ट शाहाबाद द्वारा ग्राम पंचायत बमनगवां में किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अरुण जी पुरुषोत्तम सोनू भूपेंद्र अध्यापक सभी ने अपनी भागीदारी निभाई । साथ ही गर्भवती महिला धात्री महिला किशोरी बालिका एवं गांव के लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई।
पवन शर्मा द्धारा सभी को पोषण मेला के उद्देश्य के बारे में चर्चा की गई। जिसमें सभी को बताया गया कि पोषण मेला का उद्देश्य गर्भवती महिला, धात्री महिला, किशोरी ,बालिकाओं , बच्चों एवं बुजुर्गों के पोषण में के प्रति जागरूकता पैदा करना है। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पौष्टिक भोजन की जानकारी उपलब्ध करवाना एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए अनुकूल खानपान एवं पोषण संबंधित व्यवहार को बताना संतुलित पोषण की रेसिपी को आम जनता तक पहुंचाना है।


विनोद द्वारा शिविर में चर्चा करते हुए बताया कि हमारी संस्था 20 ग्राम पंचायत में काम कर रही है । संस्था के माध्यम से 5 ग्राम पंचायत में पोषण मेल लगाये जा रहे हैं ।जिसमें विभिन्न प्रकार के क्षेत्रीय रेसिपी बनाना और सभी लोगों को उसके बारे में बताना जिससे लोग घर पर बनाकर पोषण में सुधार किया जा सके।
बताया गया कि पोषण मेला में विभिन्न प्रकार की स्टोल लगाई गई । तिल के लड्डू., गजक, मूडी नमकीन, दाल चावल की खिचड़ी, मूंगफली की गजक, लापसी दलिया, मक्का की राबड़ी
किशोरी बालिकाओं से रेसिपी प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें चार प्रकार की रेसिपी बनाई गई। रेसिपी के आधार पर पुरस्कार वितरण किए गए ।साथ ही गर्भवती महिला धात्री महिला के साथ प्रश्नोत्तरी की गई और पुरस्कार वितरण किए गए।
वरिष्ठ अध्यापक अरुण जी द्वारा सभी स्टोल के बारे में जाकर विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही बताया गया कि किस प्रकार से इनका घर पर बनाए जा सकता है विस्तार से बताया गया सभी को संदेश दिया गया। पोषण मेला का समापन करते हुए सभी को पोषण संबंधित अल्प आहार वितरण किया गया।

Previous articleराजकीय एमआरएस स्कूल में एनएसएस शिविर
Next articleशरीर को ठीक करने का देशी जुगाड क्या है?
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version