जयपुर । जयपुर के गणपति प्लाजा स्थित लॉकर्स में पेपर लीक प्रकरण और अन्य भ्रष्टाचार के साधनों से कमाई की कुछ संपत्तियां लेकर में बंद होने का दावा करने के बाद आज डॉक्टर लाल मीणा ने फिर कहा है कि मैंने दावा किया था कि गणपति प्लाजा के लॉकर्स में करोड़ों का कालाधन व सोना रखा है। आज ये करोड़ों की नगदी व सोना उगल रहे हैं। DoIT के अधिकारी सीपी सिंह ने यहां अकूत संपत्ति रखी थी, लेकिन मेरे मामला उठाने के बाद लाकर्स खाली कर दिए। उन्होंने बेनामी लॉकर्स में कालाधन रख दिया है।
मेरी सरकार से मांग है कि गणपति प्लाजा के सभी बेनामी लॉकर्स की गहनता से जांच की जाए। यदि ऐसा किया गया ताे भ्रष्टाचार कर इकट्ठा किए गया करोड़ों का कालाधन बरामद होगा और और वे लोग बेनकाब होंगे, जिन्होंने राजस्थान को लूटा है। – किरोड़ी लाल