नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गोगी गई राजस्थान की प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा मधुसूदन मिस्त्री काजी सहप्रभारी अमृता धवन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी सचिन पायलट और अन्य नेता मौजूद रहे स्क्रीनिंग कमेटी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जिला कांग्रेस कमेटी अरुण सर्वे रिपोर्ट के आधार पर भेजी गई संभावित उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा की जा रही है ।बताया जा रहा की इनमें से संभावित लोगों के नाम पर गुण -अवगुण ,हार -जीत की संभावना टिकट देने के कारण और नहीं देने के कारणों सहित तमाम बातों पर चर्चा करके पैनल बनाया जाएगा जिसे सीडब्ल्यूसी की बैठक में रखा जाएगा उसके बाद ही उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।