झालावाड़/जयपुर। पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने कहा कि कांग्रेस जनता को झूँठे सपने दिखा कर सत्ता में बनी रहना चाहती है।लेकिन यह पब्लिक है जो जानती है कि ये वो ही कांग्रेस है जिसने पिछले चुनाव में किसानो का 10 दिन में क़र्ज़ा माफ़ करने का वादा किया था,जो 5 बरस में भी पूरा नहीं हुआ।वादा खिलाफ़ी के कारण सैकड़ो किसान आत्महत्या कर चुके है। हमने वादा नहीं किया फिर भी किसानों की स्थिति को देख कर हमारी सरकार ने 27.15 लाख किसानों का 7 हज़ार,700 करोड़ का कर्जा माफ़ किया।
वे झालावाड़ के हरनावदा गजा,ढाबला भोज,दांता,बोलिया बारी, सरखेड़ी,रामपुरिया,शेरपुर,चंवली,रायपुर सहित डेढ़ दर्जन गाँवों में बोल रही थी।
उन्होंने कहा कि कोंग्रेस ने पूरे 5 साल झालावाड़ की उपेक्षा की।कोंग्रेस और हम में यही फ़र्क़ है वो विकास में राजनीति करती है,जबकि हम राजनीति में विकास।
पूर्व सीएम ने कहा कि राजस्थान के अच्छे दिन आने वाले है।कुछ ही दिनों की बात है।राजस्थान का नव निर्माण होगा।फिर से कमल खिलेगा।उन्होंने कहा कहा कि भाजपा झूठें वादे नहीं करती,कांग्रेस झूठें वादों के बिना आगे नहीं बढ़ती।पेपर लीक के कारण युवा आत्महत्या कर रहे हैं।आज सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी राजस्थान में है।
पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ़ चुनाव के समय काम करती है,बाक़ी समय नहीं।जबकि हम हमेशा सेवा में जुटे रहते है।कांग्रेस लोगो को रुलाती है।हम लोगो के आसू पोछते हैं।लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं।