दिल्ली । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत ईडी के सामने पेश हुए। वैभव गहलोत दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंचे और उन्होंने ईडी के द्वारा मांगी गई सभी जानकारियां ईडी के अधिकारियों को उपलब्ध कराई ।आपको बता दें कि 25 अक्टूबर को वैभव को सम्मन भेजकर ईडी ने दिल्ली ऑफिस बुलाया था । इस पर वैभव गहलोत ने ईडी से 30 अक्टूबर तक का समय मांगा था। आज वैभव गहलोत दिल्ली पहुंचे और अपने सभी दस्तावेज ईडी के अधिकारियों को सौंप दिए।