लोक टूडे न्यूज नेटवर्क
सेमारी सलूम्बर (बीएल जोशी) आगामी सलूम्बर विधानसभा उप चुनाव को लेकर सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में पार्टियों की बैठकों का दौर चल रहा है, ऐसे में भाजपा मल्लाडा मंडल के चंदोडा बड़ावली जगतपुरा रठौडा ओड़ा मेडी पटेल बस्ती क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई,बैठक पूर्व मंडल महामंत्री चेतन जैन जाम्बूडा एवम बूथ प्रभारी वालसिंहजी खरका सलुम्बर द्वारा बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं व बूथ अध्यक्षों को आगामी उपचुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए,विधानसभा उपचुनाव को लेकर बूथ अध्यक्ष तथा कार्यकर्ताओ को भारतीय जनता पार्टी को जिताने का मूल मंत्र दिया गया।इस दौरान बूथ अध्यक्ष लक्षमण मीणा ओडा,मोहन मीणा, मेड़ी चंदोड़ा प्रहलाद सिह सगतपुर,किरीट सिह चंदोड़ा एवम कार्यकर्ता तथा कई ग्रामीण मौजूद रहे।