श्रीगंगानगर। पुलिस ने ऐसी इश्कबाज बहु को गिरफ्तार किया है जिसने अपने इश्क के चक्कर में सास की हत्या कर दी । मामला राजस्थान के का अनूपगढ़ का बताया जा रहा है। ध़डसाना पुलिस ने बताया की जीडी गांव में रहने वाली एक महिला रीना और उसके प्रेमी सुरेश को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रीना ने अपनी सास महेंद्र कोर की हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है की सास महेंद्र कोर बहु रीना कोर को उसके इश्किया मिजाज के लिए टोकती रहती थी। दरअसल रीना अपने पति के काम पर जाने के बाद सुरेश से नैन मटका करती थी। सुरेश ,रीना से मिलने उसके घर आता था इसको लेकर सास हमेशा बहु को टोकती रहती थी। जो उसकी बहु को पसंद नहीं था। पुलिस ने बताया की देर शाम रीना ने अपने पति को फोन कर बताया की माजी डिग्गी में पानी निकालते समय पैर फिसलने से गिर गई थी जिसकी पानी में डूबने से मौत हो गई।
सास का हो रहा था बगैर पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार
पति और रिश्तेदारों ने भी बहु की बात पर विश्वास कर लिया और सास महेंद्र कोर का अंतिम संस्कार करने श्मसान घाट पहुंच गए। इसी बीच किसी ग्रामीण ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी। पुलिस ने महिला का अंतिम संस्कार रुकवा दिया। पुलिस और परिवार से बात की। इस दौरान पुलिस ने बहु रीना से पुछताछ की जब पुलिसिया अंदाज में बहु रीना से पुछताछ की तो वह टूट गई और उसने घर में बनी पानी की डिग्गी देखी तो उसका ढक्कन काफी छोटा था जिसमें कोई आसानी से गिर नहीं सकता था। इसमें किसी जानबूझकर ही डाला जा सकता था। रीना से जब ढंग से पुछताछ की गई तो उसकने बताया की सास उसके और प्रेमी के बीच में दीवार बन रही थी। बार- बार टोकने के बावजूद भी परेशान कर रही थी इससे परेशान होकर उसने प्रेमी संग मिलकर सास की हत्याकर शव डिग्गी मेें डाल दिया। पुलिस ने रीना और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। वहीं सास का अंतिम संस्कार से पूर्व पोस्टमार्टम किया गया। इससे पूर्व जयपुर में एक इश्कबाज बहु ने प्यार में बाधा बने अपने ससुर की हत्या कर दी थी जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।