Home rajasthan आशान्वित ब्लॉक की समीक्षा बैठक सम्पन्न

आशान्वित ब्लॉक की समीक्षा बैठक सम्पन्न

0

गंगापुर सिटी, | भारत सरकार के नीति आयोग के निर्देशानुसार जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट में आशान्वित ब्लॉक की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं प्रगति की निर्धारित संकेतक वार समीक्षा की|

जिला कलक्टर ने बताया कि नीति आयोग द्वारा गंगापुर सिटी को आशान्वित ब्लॉक के अन्तर्गत चयनित किया गया है| उन्होंने बताया कि नीति आयोग द्वारा प्रत्येक ब्लॉक के लिए निर्धारित कार्यक्रम के तहत विभिन्न मानक एवं संकेतक तय किए गए है| कुल 40 संकेतकों में से 6 संकेतकों के शत प्रतिशत लक्ष्य को जल्द से जल्द सुनिश्चित करने के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गई| इनमें तीन संकेतक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित है, जिसमें गर्भवती महिलाओं की समय पर एंटी नेटल केयर (एएनसी), डायबिटीज एवं हाइपरटेंशन की स्क्रीनिंग आदि है| उन्होंने बताया कि इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित संकेतक गर्भवती महिलाओं द्वारा लिया गया पूरक आहार, कृषि विभाग के संकेततक सॉइल हेल्थ कार्ड का वितरण एवं राजीविका के संकेतक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्राप्त किए गए रिवाल्विंग फंड सहित अन्य 34 संकेतकों की भी विभागवार समीक्षा की गई एवं लक्ष्य पूर्ण करने की कार्ययोजना के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए| वहीं जिला कलक्टर ने नॉन कम्यूनिकेबल डिसीज (एनसीडी) स्कैनिंग कैंप लगवाने एवं पोषण ट्रेकर की ट्रेनिंग सुनिश्चित करने के लिए संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये|

 आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि नीति आयोग द्वारा संपूर्णता अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर तक प्रस्तावित है| साथ ही जिला कलक्टर के निर्देशानुसार उक्त 6 संकेत को शीघ्र सैचुरेट करने के लिए ब्लॉक अधिकारियों के साथ निर्धारित लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति के लिए माहवार एक्शन प्लान बनाया गया है| 

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बत्तीलाल मीना, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के अधीक्षण अभियंता रामकेश मीना, जिला शिक्षा अधिकारी देवीलाल मीना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी अनूप सिंह, नीति आयोग आकांक्षी ब्लॉक फेलो यशस्वी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे|

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version