Home crime आर्मी की फर्जी आई डी लगाकर लोगों से साइबर ठगी,3 गिरफ्तार

आर्मी की फर्जी आई डी लगाकर लोगों से साइबर ठगी,3 गिरफ्तार

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
:
भिवाड़ी राजेश शर्मा वरिष्ठ संवाददाता टपुकड़ा थाना पुलिस ने आर्मी की फर्जी आई डी लगाकर साइबर फ्रॉड करने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया, जो सीधे साधे लोगो को प्रलोभन देकर ठगी कर रहे थे। इन आरोपियों ने अन्य राज्यों के लोगो को भी अपने जाल मे फंसाया था। तपुकड़ा थानाधिकारी भगवान् सहाय ने बताया कि पुलिस को साईबर सेल भिवाड़ी से सूचना प्राप्त हुई थी कि साईबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर पर दर्ज ठगी की शिकायतों की जांच मे पाया गया कि ठगी गई राशी टपुकड़ा थाना क्षेत्र के गाँव पाटन खुर्द और नाखनौल के लोगो के खातों मे ट्रांसफर की गई थी। इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध लोगो के मोबाईल नंबरो की छानबिन की जिसमे संदिग्ध गतिविधियाँ सामने आई। सूचना के आधार पर साइबर सेल भिवाड़ी,जिला स्पेशल टीम भिवाड़ी और आसपास के पुलिस थानो के पुलिस कर्मियों की एक बड़ी टीम का गठन किया गया। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करते हुए पाटन खुर्द गाँव से समीम (19) पुत्र मुनफ़ेद मेव तथा समुन (21) पुत्र कमालुदीन मेव को हिरासत मे लिया। इनकी मोबाईल जांच के दौरान साइबर फ्रॉड से जुड़े कई सबूत मिले , जिसमे आर्मी की फर्जी आई डी , फोटो,विज्ञापन और ठगी मे इस्तेमाल की गई फर्जी सिम शामिल थी। पुलिस की पूछताछ मे इन आरोपियों ने फर्जी आई डी और विज्ञापन के माध्यम से लोगो के खातो से पैसे मंगवाने की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है। खैरथल / तिजारा जिला के भिवाड़ी से राजेश शर्मा की खबर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version