Home rajasthan प्रजापति समाज शिव मंदिर मेले में प्रतिभाओं का सम्मान

प्रजापति समाज शिव मंदिर मेले में प्रतिभाओं का सम्मान

0

मेले में समाज की प्रतिभाओं का किया गया सम्मान

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर/ जोबनेर । (नवीन कुमावत /अनुराधा प्रजापत) जोबनेर के भैंसलाना में प्रजापति समाज शिव मंदिर समाज का 60 वां विशाल मेला व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के एक दिन पहले पूर्व मंडल अध्यक्ष बाबूलाल दंबीवाल के नेतृत्व में विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया।

प्रजापत समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में प्रजापति समाज की उभरती प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि माटीकला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद टांक ने समाज की एकता व सामाजिक दायित्वों के निर्वहन को लेकर कार्य करने की अपील कि। वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मदन प्रजापत ने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जिसको जो पियेगा वह दहाड़ेगा।

समिति अध्यक्ष बजरंग लाल बगराणियां ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माटी कला बोर्ड अध्यक्ष राज्यमंत्री प्रहलाद टांक, प्रदेश ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गेदर, प्रजापति समाज के भीष्म पितामह भैरू लाल धमूनिया पूर्व भाजपा प्रदेश मंत्री सरोज प्रजापत, नागौर जिला अध्यक्ष डा. राजाराम प्रजापति जयपुर नगर निगम अध्यक्ष रामकिशोर प्रजापत समिति अध्यक्ष बजरंग लाल बगराणियां, सांभर समिति अध्यक्ष दीनदयाल प्रजापत, झोटवाड़ा ज्वेलरी व्यापार मंडल अध्यक्षरमेशर् प्रजापत, पूर्व अध्यक्ष कालूराम मारवाल, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र ढुंढाडा, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल दंबीवाल, कज्जूलाल, जयनारायण, गोपाल लाल काम्या, किशोर छापोला, आशीष प्रजापत, लोमेश प्रजापत रामस्वरूप सिंघलवाल, सहित सांभर, फुलेरा, जोबनेर, रेनवाल इत्यादि क्षेत्र के समाज बंधु मौजूद रहे।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/08/VID-20240814-WA0026.mp4

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version