- Advertisement -
सिरोही ।( तुषार पुरोहित ब्यूरो चीफ )रेवदर से खबर असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया आज सिरोही दौरे पर हैं इस दौरान कटारिया रेवदर पहुंचे। वहां पर उन्होंने निजी विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में गुलाबचंद कटारिया का भाजपाइयों नें स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान कहीं भाजपा नेता उनके साथ मौजूद रहे।
स्वागत के बाद असम के राज्यपाल मंडार के लिए हुए रवाना हुए। उल्लेखनीय है की मंडार कस्बे में आयोजित जैन समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए।…इस दौरान रेवदर उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण, रेवदर डीएसपी रूपसिंह इंदा, सहित पुलिस जाब्ता सुरक्षा के लिहाज से साथ मौजूद रहा।
- Advertisement -