अपहरण और लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार

0
- Advertisement -

सम्राट कैमिकल के मैनेजर को किया था अगवा
पूछे थे कैमिकल बनाने के फॉर्मूले

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

हिरण मगरी ,उदयपुर।( रवि मल्होत्रा वरिष्ठ संवाददाता हिरण मगरी थाना पुलिस ने एक अनोखे अपहरण के मामले का खुलासा किया हैं. मामला अनोखा इसलिए है, क्योंकि अपहरणर्ताओं ने मोबाइल, रूपए, जेवर सहित अन्य वस्तुओं के लिए नहीं कर सिर्फ एक कैमिकल फॉर्मूले की जानकारी के लिए किया. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैं. कलड़वास स्थि सम्राट कैमिकल फैक्ट्री के मैनेजर मनीष पब्बून ने थाने में रिपोर्ट दी. रिपोर्ट में बताया कि फैैक्ट्री से रात को निकला तो रास्ते कार सवार लोगों ने रोका. मारपीट करते हुए कार में बैठाया. उन्होंने कंपनी में कैमिकल बनाने के फॉर्मूले पूछे. उनको फॉमूले के दो तीन नबंर बताए. फिर मोबाइल लूट लिया और हाइवे पर छोड़ दिया.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here