नई दिल्ली। पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट को कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है । अब सचिन पायलट, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ साथ उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का प्रचार प्रसार करेंगे। सचिन पायलट पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। आपको बता दे कि हाल ही में राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पायलट ने कहा था कि अब पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे इमानदारी से निभाएंगे। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव है ऐसे में पायलट पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी के लिए तूरूप का ईक्का साबित हो सकते है। पायलट की यूपी में भी अच्छी पकड़ है। पायलट अगले सप्ताह से प्रियंका गांधी के साथ- साथ पार्टी का प्रचार करेंगे।