जयपुर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष खुशी राम मीणा के नेतृत्व में संविदा कमेटी के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में 108 नर्सेज, पीपीपी मोड , यूटीवी नर्सेज को संविदा कमेटी सर्कुलर में शामिल करने की मांग की गई है। इसके साथ ही 10, 20 , 30 बोनस अंकों के आधार पर नियमितीकरण के लिए राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष खुशी राम मीणा ने कल्ला से मांग की गई। इस दौरान नर्सेज के प्रवक्ता कमल चौधरी, देवी दास वैष्णव ,किशन पारीक, ऋषि राज भुवनेश, संदीप स्वामी, हेमंत सांखला ,सुरेश मीणा सहित कई नर्सिंग कर्मी मौजूद रहे। सरकार से संविदा कर्मियों की मांगों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।