Home latest संत की मौत की जिम्मेदार राज्य सरकार- राजे

संत की मौत की जिम्मेदार राज्य सरकार- राजे

0

जयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा कि जिस राज्य में संतों के निस्वार्थ समाज को आंदोलन करना पड़े, अपनी मांगों को लेकर अपनी बलि देनी पड़े । उस राज्य में इससे बड़ी अराजकता कोई और नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि घटना के बाद ही मुख्यमंत्री असहाय है खुद स्वीकार कर रहे हैं कि प्रदेश में अवैध खनन नहीं रुक रहा। उनके बयान से स्पष्ट हो जाता है कि संत की मौत का जिम्मेदार कोई और नहीं वह राज्य सरकारी है। राजे ने कहा कि वे संत विजय बाबा के निधन पर आहत हैं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें । राजे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार संतों की आवाज को सुनती , ओर 551 दिन का समय नहीं लगाती और समय रहते ब्रज क्षेत्र में अवैध खनन को रोकते तो आज विजय दास जीवित होते। उन्होंने कहा कि संत समाज की मांग पर 27 जनवरी 2005 को क्षेत्र में अवैध खनन पर हमारी सरकार ने रोक लगाई थी। लेकिन सरकार में आस्था से जुड़े क्षेत्र में फिर से अवैध खनन शुरू हो गया । इस पूरे मामले की जांच हो, क्योंकि यदि अधिकारियों से जुड़े राजनीतिज्ञ संतो की बात सुन लेते तो एक संत की जान नहीं जाती।

Previous articleगाय के गोबर की राखियां मचाएगी धूम
Next articleलोकनृत्यों ने तीज महोत्सव ने मचाई धूम
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version