गुड़गांवा ।अंबेडकर भवन सेक्टर 4 अखिल भारतीय बैरवा महासभा हरियाणा प्रदेश द्वारा श्री बालीनाथ जी महाराज की जयंती व बैरवा दिवस गुड़गांवा में मनाया गया। बैरवा समाज हरियाणा समाज के अध्यक्ष राधेश्याम गोमा की अध्यक्षता पहली बार मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि राम नारायण जी खन्ना पूर्व अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश, डॉक्टर शंकर जयपुरिया( मेरठ)राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रामावतार सेठ, अशोक विट्ठल बाल, लक्ष्मण मेहरा संरक्षक उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम का मंच संचालन कुंजीलाल महामंत्री ने की! एवं जिला अध्यक्ष कैलाश चंद बैरवा, विनोद डोरीवाल, जितेन्द्र गोमा, राकेश बंसीबाल, हनुमान, मोहन मीरबाल, सतीश बंसीबाल, मान सिंह, गिरिराज, मिश्री लाल, गोपाल, मुकेश, श्रींमान नागर, राजेश नागर, विजय मेहरा, माखन, उपस्थित रहे!