Home rajasthan वीरेंद्र सिंह राठौड़ अध्यक्ष, योगेंद्र पंचोली महासचिव, विमल तंवर, राहुल भारद्वाज उपाध्यक्ष...

वीरेंद्र सिंह राठौड़ अध्यक्ष, योगेंद्र पंचोली महासचिव, विमल तंवर, राहुल भारद्वाज उपाध्यक्ष निर्वाचित

0
वीरेंद्र सिंह राठौड़ और

बिल्लू बना अध्यक्ष
योगेंद्र पंचोली महासचिव

जयपुर । पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर के संपन्न हुए वार्षिक चुनाव में वीरेंद्र सिंह राठौड़ (बिल्लू बन्ना) अध्यक्ष, योगेंद्र पंचोली महासचिव, विमल सिंह तंवर और राहुल भारद्वाज उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए । वीरेंद्र सिंह राठौड़ उर्फ बिल्लू बन्ना ने अध्यक्ष पद पर अपने निकटतम प्रतिदिन अभय जोशी को 19 वोटो से पराजित किया। वही योगेंद्र पंचोली ने महासचिव पद पर राहुल गौतम को 20 मतों से हराया। कोषाध्यक्ष पद पर गिर्राज सिंह गुर्जर निर्वाचित हुए । गिर्राज सिंह गुर्जर ने अपने निकटतम प्रतिबंध अनिल त्रिवेदी को पांच मतों से पराजित किया ।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/03/VIDEO_f29dcaae-cf7a-4cf9-991b-5de0ee1363bc.mp4

प्रेस क्लब की प्रबंध कार्यकारिणी में मोनिका शर्मा, ओमवीर भार्गव ,अनीता शर्मा ,पुष्पेंद्र सिंह राजावत ,सत्य पारीक ,नमो नारायण अवस्थी ,सिद्धार्थ उपाध्याय, शालिनी श्रीवास्तव ,उमंग माथुर, संजय गौतम निर्वाचित हुए। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन मुख्य निर्वाचन अधिकारी एलएल शर्मा, निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार योगी ,सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रेमचंद शर्मा ,सुनील शर्मा और अन्य निर्वाचन मंडल के सदस्यों ने जीत के प्रमाण पत्र दिए। निर्वाचित होने वाले सभी पदाधिकारियों को प्रेस क्लब के सदस्यों ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version