Home rajasthan वसुंधरा राजे ने किया किरोड़ी के आंदोलन का समर्थन

वसुंधरा राजे ने किया किरोड़ी के आंदोलन का समर्थन

0

जयपुर । राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने पेपर लीक प्रकरण में सीबीआई जांच और राजस्थान के युवाओं को नौकरी में 95% आरक्षण देने का समर्थन किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  वसुन्धरा राजे ने कहा है कि रीट,आरएएस और कांस्टेबल सहित 16 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले की सीबीआई से जाँच की माँग को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद डॉ.किरोड़ी लाल मीणा पिछले छह दिन से युवाओं के साथ धरने पर बैठे हैं।

        लेकिन आश्चर्य है कि इतना बड़ा आंदोलन होने के बावजूद राज्य की कांग्रेस सरकार को प्रदेश के युवाओं के सपनों की ज़रा भी परवाह नहीं है।वह प्रदेश के युवाओं के सपनों को कुचल रही है। राजे ने कहा कि कांग्रेस सरकार शायद भूल रही है कि युवाओं को अपना हक़ दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे सांसद मीणा अकेले नहीं हैं,हम सब उनके साथ है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version