Home rajasthan लखीमपुर खीरी पीड़ितों के बीच पहुंची किसान संयुक्त मोर्चा की टीम

लखीमपुर खीरी पीड़ितों के बीच पहुंची किसान संयुक्त मोर्चा की टीम

0

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में हिंसा का शिकार हुए किसान परिवारों से मिलने पहुंचे किसान मोर्चा के नेता सुरेश कौथ, रणजीत सिंह ,हिम्मत सिंह गुर्जर,गुरअमनित सिंह, तेजवीर अंबाला । सबसे पहले किसान हादसे के मृतक पत्रकार रमन कश्यप के घर पहुंचे और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। सभी ने परिजनों को ये दुःख सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना कि। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने सभी मृतक किसानों के परिजनों से मुलाकात की। ये प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवारों से जानकारी लेकर सिंधु बॉर्डर पर रिपोर्ट देगा। कल सिंधु बॉर्डर पर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।

लखीमपुर खीरी से जानकारी को सिंधु बॉर्डर पर आयोजित किसानों से साजा करके आने वाले समय की रणनीति बनाएंगे। किसानों ने घटना की निंदा की। साथ ही सरकार की अब तक कि कार्रवाई पर असंतोष जताया। कहा कि उन्हें सरकार पर भरोसा नहीं है। इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। किसानों को कुचलने वालों की गिरफ्तारी से भी किसानों में खासा गुस्सा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version