जयपुर। ग्राम पंचायत खेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विदयालय श्योसिंहपुरा के शिक्षक राजेश कुमार सैन को शिक्षा जगत में किए गए उत्कृष्ट सेवा के लिए ब्लॅाक स्तर पर मंगलवार को राजस्थान शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया गया। आपको बता दे कि राजेश सैन ने कोरोना काल में भी लोगों को कोरोना के प्रति घर- घर जाकर जागरुकता अभियान में महत्ती भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही वे समय- समय पर स्कूल में कई नवाचार करते रहते है। हाल ही उन्होंने स्कूल में जरुरतमंद बच्चों के लिए स्कूल में ही स्टेशनरी बैंक की स्थापना की है। इस बैंक की खास बात ये है कि यहां पर जो लोग सक्षम है वे बच्चों की स्टेशनरी दान दे सकते है। बच्चे भी अपनी पुरानी कक्षा की किताबें और अऩ्य सामग्री दे सकेंगे। ये सब सामग्री उन बच्चों के काम आएगी जो कहीं न कहीं आर्थिक रुप से कमजोर है। राजेश सैन ने बताया कि उनका चयन भी स्कूल में नवाचारों के लिए ही किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में जरुरतमंदों की सेवा कार्य, जरुरतमंद बच्चों को शैक्षणिक सामग्री नि:शुल्क दिलाने के लिए स्टेशनरी बैंक की स्थापना ये अनूठे प्रयोग है। अब स्टेशनरी बैंक की स्थापना को लेकर अन्य स्कूलों में भी जागरुकता आई है. कई स्कूलों ने खेड़ी के स्कूल से प्रेरणा लेते हुए ही अपने स्कूलों में भी इसे शुरु किया है। जयपुर के गांधीनगर स्थित बालिका स्कूल में स्टेशनरी बैंक की स्थापना की गई। राजेश सैन को सम्मानित होने पर उनके सहयोगी टीचर्स और परिवारजनों ने भी बधाई दी है।