Home rajasthan प्रताप सिंह खाचरियावास ने भरा सन्नाटे में नामांकन

प्रताप सिंह खाचरियावास ने भरा सन्नाटे में नामांकन

0

जयपुर। जयपुर शहर से लोकसभा उम्मीदवार प्रताप सिंह खाचरियावास ने बिना किसी तामझाम के चुनिंदा नेताओं के मौजूदगी में जयपुर जिला कलेक्टर पहुंचकर नामांकन फॉर्म भरा ।

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,राजस्थान के प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा, कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ,रफीक खान, मालवीय नगर से प्रत्याशी रही डॉक्टर अर्चना शर्मा, सांगानेर से प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज ,जयपुर शहर के अध्यक्ष र तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्रताप सिंह खाचरियावास ने बदला लुक विधानसभा चुनाव में जहां प्रताप सिंह खाचरियावास काले घने बालों में चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे थे। अब लोकसभा चुनाव में भी सफेद बालों में नजर आएंगे ।हालांकि उन्होंने अपना ये लुक विधानसभा चुनाव में हारने के बाद ही बदल दिया था । लेकिन आम जनता मैं वह पहली बार इस रूप में नजर आएंगे ।आज उन्होंने मीडिया से बातचीत में भी कहा था क्योंकि वे कमजोर हो गए हैं। कमजोर किस मायने में हो गए हैं, यह तो वह जाने, लेकिन हां अब उम्र का असर जरूर दिखने लगा है। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह का मुकाबला पूर्व मंत्री स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा मंजू शर्मा से होना है मंजू शर्मा एक बार पूर्व में भी हवा महल सीट से चुनाव लड़ चुकी है इस बार मौजूदा सांसद रामचरण बोहरा का टिकट काटकर उन्हें टिकट दिया गया है पूरी पार्टी एक चुप नजर आ रही है जयपुर शहर का मुकाबला इस बार रोचक रहने वाला है हालांकि जयपुर बीजेपी का गढ़ है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को ज्यादा जोर आने वाला नहीं है प्रताप सिंह एक बार पहले लोकसभा का चुनाव जयपुर शहर से लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें हर का सामना करना पड़ा था इस बार उन्हें सिविल लाइंस विधानसभा सीट से भी हार का सामना करना पड़ा है ऐसे में प्रताप सिंह और मंजू शर्मा के पास पाखोने को सब कुछ है और होने को

Previous articleअनिल चोपड़ा ने भरा नामांकन
Next articleकांग्रेस के सुदर्शन सिंह रावत ने लौटाया टिकट
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version