निवाई । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान आने वाले 10-15 सालों तक स्वस्थ रहने और आने वाली सरकार में भी मुख्यमंत्री बने रहने की दावे के बाद कई नेताओं ने बयानबाजी की है। खुद सचिन पायलट ने भी कहा कि किसी व्यक्ति को इतना घमंड नहीं होना चाहिए कि वह जीवन के अंतिम समय तक सत्ता में बने रहेंगे । इसी बीच निवाई में कार्यक्रम के दौरान जब स्थानीय विधायक प्रशांत बैरवा से इस बारे में मीडिया ने पूछा तो उन्होंने कहा कि संसार में परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है । ऐसे में कोई भी व्यक्ति स्थाई नहीं है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमारे सर्वमान्य नेता है, हमारे मुख्यमंत्री है ,पिता समान भी है ,उन्होंने यह बयान के संदर्भ में दिया यह तो वही जानते हैं । लेकिन उनका कहने का तात्पर्य था कि अब वे स्वस्थ है आने वाले 10 – 15साल तक देश और प्रदेश को देंगे । अब वह पार्टी के नेता के तौर पर भी , मुख्यमंत्री के तौर पर भी या किसी अन्य रूप में भी वे सूबे की सेवा करेंगे।
पायलट डायनेमिक पर्सनैलिटी उनमें सारी संभावनाएं मौजूद
सचिन पायलट को लेकर पूछने पर बैरवा बोले सचिन पायलट राष्ट्रीय स्तर के नेता है ,डायनेमिक पर्सनैलिटी है । उनमें सारे गुण हैं, बे भी मुख्यमंत्री हो सकते हैं । वे पार्टी के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं । पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे वे बखूबी निभाएंगे। वे भी मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं इसमें कोई दो राय नहीं है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सोनिया गांधी जी ने मुख्यमंत्री बनाया है यही वह हमारे मुख्यमंत्री है पिता समान है उनके उन्होंने बयान इस संदर्भ में दिया वह तो इस बात को तो वही बखूबी जानते हैं।