जयपुर । राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर हाल ही में पाला पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। पायलट ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि पाला पड़ने से और शीतलहर के प्रकोप से किसानों की रबी की फसल चौपट हो गई है ,ऐसे में फसलों का सर्वे कराकर किसानों को जल्द ही मुआवजा दिया जाए।