जयपुर। राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी और बीएसएफ में डीजीपी रहे पंकज कुमार सिंह को एनएसए में डिप्टी बनाया गया है। वे अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के डिप्टी बनाए गए हैं। केंद्र सरकार ने पंकज सिंह को देश का उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है। देश में 3 पदों पर डीएनए से नियुक्त किए जाते हैं । जिम में एक पद पर पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेंद्र खन्ना, डिप्टी एनएसए ,पूर्व में आईएफएस अधिकारी रहे विक्रम खत्री डिप्टी एनएसए के पद पर कार्यरत हैं । अब तीसरे पद पर राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी रहे पंकज कुमार सिंह को डिप्टी एनएसए नियुक्त किया गया है।