Home rajasthan नहीं रहे ईश मधु तलवार

नहीं रहे ईश मधु तलवार

0

जयपुर पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रहे वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार ईश मधु तलवार का बीती रात निधन हो गया। तलवार राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के भी लंबे समय तक अध्यक्ष रहे हैं । नवभारत टाइम सहित कई बड़े समाचार पत्र पत्रिकाओं में कार्य कर चुके थे और वर्तमान में भी साहित्य जगत और पत्रकारिता जगत से लगातार जुड़े हुए थे। तलवार का निधन होने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , राज्यपाल कलराज मिश्र, राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया , कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट , भारतीय जनता पार्टी के और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रशासनिक अधिकारियों पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है । अध्यक्ष मुकेश मीणा, श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरीश गुप्ता, जार के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने भी तलवार के निधन को पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।

प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रहे सत्य पारीक, एल एल शर्मा, वीरेंद्र सिंह राठौड़ ,किशोर शर्मा ,नीरज मेहरा ,राधा रमण शर्मा, बृजेश शर्मा सहित सभी पत्रकारों ने शोक व्यक्त कर शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। तलवार अपने पीछे पूरा भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका एक बेटा जयपुर में आरयूएचएस अस्पताल में डॉक्टर और बेटी ऑस्ट्रेलिया में सेटल है। उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से जयपुर महारानी फार्म मानसरोवर मोक्ष धाम पर जाएगी ।जहां पर आज 12:30 बजे उनका हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया जाएगा। साहित्य जगत में भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version