जयपुर। जयपुर नगर निगम ग्रेटर का एक और नया कारनामा सामने आया है। गोपालपुरा बायपास पर सड़क पर अवैध पार्किंग की तैयारी चल रही है। सड़क पर पार्किंग के टेंडर देने को लेकर विज्ञापन निकाला है। बताया जा रहा है कि इससे कोचिंग संस्थाओं को फ़ायदा पहुँचाने की कोशिश की जा रही है। प्रदेश के कई नामचीन कोचिंग सेंटर इसी मार्ग पर स्थित है। जिसका लोग विरोध भी करने लगे हैं। लोगों का कहना है कि जनता की सड़क पर चलने की सुविधा को पार्किंग में बदलने की तैयारी से लोग नाराज हैं। “पिक एंड चूज “की नीति से नगर निगम के अधिकारियों की कार्यशैली से सवालिया निशान ! उठने लगे है। क्या नियमानुसार बने किसी प्लॉट के आगे नगर निगम दे सकता है पार्किंग के टेंडर ? जब संस्थान में नहीं है पार्किंग की जगह तो भी सड़क पर कैसे नगर दे रहा नगर निगम पार्किंग टेंडर के विज्ञापन। पार्किंग के लिए माँगे गए टेंडर पर भी सवाल उठने लगे हैं। कुछ निजी प्लॉट मालिकों में निगम की इस तैयारी के ख़िलाफ़ भारी आक्रोश है और वे अदालत जाने की तैयारी में हैं । मकान मालिक बोले – अवैध कोचिंग संस्थाओं को वैध पार्किंग देने की तैयारी में है निगम। कहा – पहले अवैध बिल्डिंग बिना पार्किंग छोडे बनी , अब सड़क पर पार्किंग देने के लिए माँगे टेंडर।