Home latest देवरी में सामूहिक भोज के बाद उल्टी-दस्त से कई लोग बीमार

देवरी में सामूहिक भोज के बाद उल्टी-दस्त से कई लोग बीमार

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

शाहाबाद बारां । कस्बाथाना क्षेत्र ( आदर्श भार्गव ) के देवरी कस्बे की सहरिया बस्ती में सामूहिक भोज में भोजन के बाद बच्चे, बुजुर्ग व अन्य उल्टी दस्त की चपेट में आ गए कई लोगों को शाहबाद के लिए रेफर किया गया। मामला सामने आने पर चिकित्सा विभाग की टीम ने बस्ती में पहुंचकर सर्वे और उपचार की गतिविधियां की। देवरी पीएचसी प्रभारी डॉ. श्रवण शर्मा ने बताया कि बस्ती में आयोजित हुए सामूहिक भोज खाद्य सामग्री तेल बेसन या अन्य वस्तु खराब उपयोग होने से उल्टी-दस्त से बच्चे व अन्य लोग पीड़ित हुए हैं। बस्ती के कुएं में ब्लीचिंग पाउडर 13 सितंबर को डाला था। पीएचसी पर चार उल्टी दस्त पीड़ित व सीएचसी शाहाबाद में तीन बच्चे भर्ती है। कुएं के पानी का सैंपल लेकर जांच करवाई जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version