Home latest जवाई बांध लबालब, किसानों को 1 नवंबर से मिलेगा सिंचाई का पानी

जवाई बांध लबालब, किसानों को 1 नवंबर से मिलेगा सिंचाई का पानी

0

सुमेरपुर। जोधपुर संभाग की सबसे बड़े जवाई बांध में इस बार पानी की आवाज लगातार जारी है। आज शाम तक जवाई बांध का गेज 60.95 फिट पर जा पहुंचा। जवाई बांध की कुल भराव क्षमता 61.25 फिट की है। जवाई बांध के सहायक सहायक सेई बांध से पानी की आवक मंथर गति से जारी होने के कारण जवाई बांध का जलस्तर मंथर गति से ही बढ़ रहा है ।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2022/10/VIDEO_dba8e7f2-ae3a-4059-91e1-411ee01aa37d.mp4

अधिशासी अभियंता मदन सिंह जैतावत ने बताया कि जवाई बांध का पानी का डायवर्ट शुरू कर दिया गया है। हवा महल से जवाई मैन कैनाल के गेट खोल कर पानी को सिंदूर बांध में डाला जा रहा है । जैतावत ने बताया कि 1 नवंबर को जवाई बांध से किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिया जाएगा । कनिष्ठ अभियंता गणपत देवासी ,सहायक अभियंता शिव प्रकाश एवं स्टाफ की मौजूदगी में पानी का डायवर्स करना शुरू कर दिया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version