जल जीवन मिशन में 90:10 के अनुपात में हो राशी आंवटित- मिश्र

0
- Advertisement -

राज्यपाल मिश्र ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

दक्षिण राजस्थान में जल संचयन का प्रभावी मास्टर प्लान बने

जल जीवन मिशन में सहायता का अनुपात बढ़ाने का आग्रह

नई दिल्ली। राज्यपाल  कलराज मिश्र ने दक्षिण राजस्थान में जल संग्रहण के लिए प्रभावी मास्टर प्लान बनाने पर जोर दिया है। उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत राजस्थान को 50ः50 के स्थान पर 90ः10 के अनुपात में सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। राज्यपाल गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में 51 वें राज्यपाल सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने राष्ट्रपति  रामनाथ कोविन्द, उप राष्ट्रपति  एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री  अमित शाह सहित विभिन्न राज्यों के राज्यपालों एवं उप राज्यपालों के समक्ष राजस्थान के विकास से जुड़े मुद्दों की चर्चा करते हुए विस्तारपूर्वक बात रखी। राज्यपाल ने दक्षिण राजस्थान में जल संग्रहण की प्रभावी योजना बनाने, आदिवासियों को रोजगार से जोड़ने की बात कही। बांसवाड़ा, डूंगरपुर , उदयपुर एवं प्रतापगढ़  जिलों में 17 लाख हैक्टेयर जमीन बेसिन में आती है। जिससे बरसात का पानी बहकर चला जाता है। राजस्थान में जल जीवन मिशन में  90:10   में सहायता राशि उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने खादय सुरक्षा  में लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने का भी प्रस्ताव रखा। रेल परियोजना को पूरा करने की बात भी कही। 

- Advertisement -
Previous articleराजस्थान की सियासत पर दिल्ली में हलचल!
Next articleराज्यपाल मिश्र ने की पीएम मोदी से मुलाकात
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here