गोलमा ने आमागढ़ फोर्ट से झंडा हटाने पर दिया प्रशासन को अल्टीमेटम

0
14
- Advertisement -

जयपुर। सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी व पूर्व मंत्री गोलमा देवी ने पुलिस पर आमागढ़ दुर्ग से मत्स्य भगवान का ध्वज हटाने का आरोप लगाया है। गोलमा ने कहा कि बुधवार को वे दुर्ग में बने मंदिर के ताले खुलने पर समर्थकों के साथ दर्शन करने पहुंचीं तो वहां से मत्स्य भगवान का वह ध्वज नदारद मिला, जिसे 1 अगस्त को डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने फहराया। चूंकि दुर्ग पर पुलिस का पहरा था इसलिए बिना उनकी मिलीभगत के झंडा हटना संभव नहीं है।

गोलमा देवी ने इस मामले में समर्थकों के साथ पुलिस ​कमिश्नरेट में धरना भी दिया। उन्होंने एडिशनल पुलिस क​मिश्नर राहुल प्रकाश को मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में आमागढ़ दुर्ग पर मत्स्य भगवान का ध्वज स्थाई रूप से लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द ही ध्वज नहीं लगाया तो समाज को मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ेगा।

समर्थकों के साथ की पूजा—अर्चना
गोलमा देवी ने बुधवार को समर्थकों के साथ आदिवासी मीणा समाज की आराध्य अंबा माता की विधिवत तरीके से पूजा और भगवान महादेव का जलाभिषेक कर प्रदेशवासियों की खुशहाली व उन्नति की कामना की। इस मौके पर मीणा समाज की महिलाओं ने लोक गीतों के माध्यम से सामाजिक सौहार्द्र का संदेश दिया।

पूर्व मंत्री गोलमा देवी समर्थकों के साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर

साथ में भाजपा ST मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र मीना, राजेन्द्र मीना पूर्व प्रधान, कोंग्रेस नेता नरेश मीना , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेश मीना , पूर्व पार्षद राजेश गुप्ता आदि मोजुद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here